रोटरी क्लब (हावड़ा) और IIT खड़गपुर (अल्युमनी) के सदस्यों ने किसानों के खेत में वृक्षारोपण किया
Share on:
रोटरी क्लब (हावड़ा) और IIT खड़गपुर (अल्युमनी) के सदस्यों ने पश्चिम मिदनापुर के कई गाँव में जाकर गोसेवा परिवार की विभिन्न गतिविधियों को देखा। 8 महिलाओं सहित कुल 30 लोगों ने इस गोसेवा परिवार द्वारा आयोजित इस ग्राम-यात्रा का आनंद लिया। हाथीबेड़िया गाँव में सभी ने गोसेवा परिवार द्वारा लगाए हुए गोबर गैस प्लांट को देखा। प्रतिबांध, पाथरहुडी,और टीलाबोनी गाँव में वर्षा के जल संरक्षण लिए बनाये हुए तालाब को देखा। गगनेश्वर में सभी ने किसानों के खेतो में अपने हाथों ने पौधारोपण किया। इस स्थान पर पिछले वर्षों में लगाए गए फलों के बगीचे में जाकर अमरुद का स्वाद चखा। गांव के परिवेश में सहभोज और गो-ग्राम अभियान द्वारा किसानों के लाभों की विस्तारित जानकारी से सभी को बड़ा आनंद आया। शहरवासियों को गांव, किसान, गाय एवं गोग्राम अभियान का दर्शन एवं अनुभव करवाने हेतु समय समय पर गोग्राम यात्राओं का आयोजन किया जाता है। अबतक 68 से अधिक ग्राम यात्राओं में 1410 गौ-प्रेमी और प्रकृति-प्रेमी सम्मिलित हुए। आप भी गाँव और प्रकृति का आनंद लेने लिए सादर आमंत्रित हैं। संपर्क सूत्र : 8100330044