किसानों की आय में वृद्धि, गोचर भूमि निर्माण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु गोसेवा परिवार द्वारा संचालित गोग्राम-अभियान के माध्यम से कोलकातावासियों द्वारा अपने हाथों से वृक्षारोपण एवं ग्राम दर्शन हेतु समय समय पर ग्राम यात्राओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 27 दिसंबर, रविवार को कोलकाता से 11 लोगों ने ग्राम यात्रा की। कोलकाता के सुनामधन्य उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री ईश्वरी प्रसाद टांटियाजी (Tantia Construction) ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया।
ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा शहरवासियों का भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम 90 मिनट ग्रामवासियों एवं शहरवासियों की संयुक्त बैठक हुई।विचारों का आदान-प्रदान हुआ।तत्पश्चात अग्निहोत्र एवं गोपूजन का कार्यक्रम हुआ, फिर वृक्षपूजन कर वृक्षारोपण किए गए।अंत में भोजन कर गांव से प्रस्थान किया।
संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सुचारु, सुंदर एवं सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शहरवासियों एवं ग्रामवासियों दोंनो के लिये ये कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा, ऐसा उन सभी का कहना था।श्री टांटियाजी भी इस गोग्राम अभियान से अत्यंत प्रभावित हुए और भविष्य में भी सहयोग और सहभागिता करने की इच्छा व्यक्त की। बाकि सभी ने भी ऐसे अनूठे कार्यक्रम के आयोजन के लिए गोसेवा परिवार की मुक्तकंठ से सराहना की और गोग्राम अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया।