मैं मंटू दास पोलबा दादपुर खंड, राजहाट अंचल का निवासी हूँ। मैंने अपनी 10 कट्ठा जमीन पर इस वर्ष जैविक पद्धति से "ज्योति "आलू की खेती की है। जैविक पद्धति में मैंने गोबर की खाद, अमृत जल (liquid compost) और गोकृपा अमृत(bacteria culture) करीब १०० लीटर का प्रयोग किया है। मेरी फसल में रासायनिक की तुलना में कीड़े कम लगे हैं, और फसल भी अच्छी हुई है।