गौमूत्र सेवन से शुगर स्तर 480 से घट कर 120 हुआ

  • 07 June 2022
  • अपू मंडल
  • गाँव - हिमतला पंचायत - उत्तर चांदीपुर, जिला - मालदह
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

(#020)

परिणाम: अपु दा को कम उम्र से ही मधुमेह की बीमारी है, इनका सुगर स्तर 480 तक रहता था। इन्हे प्रतिदिन मधुमेह की दवाई का सेवन करना पड़ता था। कभी कभी इन्सुलिन भी लेनी पड़ती थी। चक्कर आना,अधिक लघुशंका,कब्ज इत्यादि इनकी रोजमर्रा की समस्या थी। पिछले ढाई महीने से प्रातः और रात्रि गौ मूत्र का सेवन करने के पश्चात इनका सुगर स्तर 120 आया और स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।