गोबर गौमूत्र आधारित कमलम (ड्रैगन फ्रूट) की खेती से पहले जैसा उत्पादन मिला और उसकी गुणवत्ता बढ़ी

  • 25 July 2022
  • नित्यानंद हालदार
  • ग्राम- गोलाओहरा, अंचल- गोपालपुर, जिला- दक्षिण 24 परगना
  • गौ आधारित कृषि

(#038)

मैंने गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण वर्ग में गोआधारित कृषि पद्धति का प्रशिक्षण लिया था। मैंने इस वर्ष कमलम (ड्रैगन फ्रूट) और मेरी 25 बीघा जमीन में से 10 बीघा पर गोबर गौमूत्र आधारित धान की खेती शुरू की बैक्टीरिया कल्चर और गोबर की खाद का प्रयोग किया। मुझे कमलम में पहले जैसा ही उत्पादन मिला है और रासायनिक खाद के पैसे भी बचे।