गोबर-गोमूत्र आधारित कुम्हड़े की खेती में बिलकुल भी कीड़े नहीं लगे और फसल सुरक्षित रही

  • 02 July 2022
  • कार्तिक लोहार
  • ग्राम- रामपुर, पंचायत- रामपुर, जिला- बीरभूम
  • गौ आधारित कृषि

(#040)

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। मैंने इस वर्ष गोबर-गोमूत्र आधारित कृषि पद्धति से अपनी 4 कट्ठा जमीन पर कुम्हड़े की खेती की। मुझे बहुत अच्छा परिणाम मिला। मेरे साथी किसान भाइयों ने रासायनिक पद्धति से कुम्हड़े की खेती की है। उनके पत्तों में कीड़े लगे हैं जबकि मेरे कुम्हड़े के पत्तों में बिलकुल भी कीड़े नहीं लगे और पौधे सुरक्षित हैं।