गोबर-गोमूत्र की खाद के प्रयोग से अमरुद पेड़ के पत्तों का रंग बढ़िया हुआ और अच्छा उत्पादन मिला

  • 07 July 2022
  • सुभाष बैरागी
  • ग्राम- गोकर्णा, ब्लॉक- मगराहाट, जिला- दक्षिण 24 परगना
  • वृक्षारोपण, Organic Farming

(#044)

मैंने अपने खेत में अमरुद का बगीचा लगाया है और करेले की खेती भी करता हूँ। मैं रासायनिक खाद का प्रयोग करता था। जिसके कारण मेरे पेड़ के पत्तों का रंग थोड़ी लालिमा लिए हुए हो गया था और अमरुद अपने आप झड़ जाते थे। गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण में मुझे अमृत-जल (Organic Liquid) बनाने की विधि सिखाई गयी थी। मैंने इसका प्रयोग किया। मुझे बहुत अच्छे परिणाम मिले। मेरे पेड़ के पत्तों का रंग बहुत अच्छा हो गया है। फल अपने आप नहीं झड़े। इस बार उत्पादन भी पहले की तुलना में अच्छा हुआ। मैंने यह विधि अपने साथी किसान को भी सिखाई है।