गौ-मूत्र के सेवन से भूख नहीं लगने की समस्या समाप्त हो गयी।

  • 09 July 2022
  • चिन्मय सरदार
  • ग्राम- घटेश्वरा, ब्लॉक- मन्दिरबाजार, जिला- दक्षिण 24 परगना
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

(#046)

मुझे सुबह उठने के बाद भी काफी देर तक आलस्य का भाव रहता था। भूख नहीं लगती थी मेरी खुराक कम हो गयी थी। मुझे गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण में गौमूत्र के लाभ की जानकारी मिली। मैंने प्रतिदिन गौमूत्र सेवन प्रारम्भ किया। आज कल मुझे सुबह बिलकुल भी आलस्य का नहीं लगता है और मेरी भूख भी बढ़ गयी है।