(#047)
मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। मुझे गोबर और जड़ीबूटियों से दन्त मंजन बनाना सिखाया गया था। मेरे मुँह में दुर्गन्ध की समस्या थी। मैंने अपने घर में दन्त मंजन बनाया और उपयोग किया। मेरे मुँह से अब दुर्गन्ध नहीं आती। अब मेरे पूरा परिवार इसी दन्त मंजन का प्रयोग करता है।