नाक और नाभि में एक बून्द घी का प्रयोग करने से सर्दी और खांसी में आराम मिला और दवाई के पैसे बचे

  • 11 July 2022
  • समरेंद्रनाथ हालदार
  • ग्राम- जगदीशपुर, ब्लॉक- मंदिर बाजार, जिला- दक्षिण 24 परगना
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

(#048)

मेरी उम्र 58 वर्ष है। मुझे मौसम के परिवर्तन होने पर सर्दी और खांसी की समस्या रहती थी। मुझे अक्सर दवाई लेनी पड़ती थी। मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। मैंने एक बून्द करके घी नाक और नाभि में डालना शुरू किया था, 20 से 25 दिन के अंदर ही मुझे सर्दी और खांसी से छुटकारा मिल गया।