गोबर की भस्म और जड़ीबूटी से निर्मित दंतमंजन के उपयोग से दांत से रक्त गिरना बंद हुआ और महीने के 200 रुपये बचे

  • 13 July 2022
  • प्रशांत कयाल
  • ग्राम- कुमरोपाड़ा, ब्लॉक- रायदिघी, जिला- दक्षिण 24 परगना
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

(#050 )

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। वहाँ मुझे दन्त मंजन बनाने की विधि सिखाई गयी। मैंने गोबर की भस्म और जड़ीबूटी से इसे घर पर बनाया और उसका उपयोग किया। इसके कारण मेरे दाँत से रक्त गिरने की समस्या बंद हो गयी है और मुँह की दुर्गन्ध भी चली गयी है। मेरे पुरे परिवार ने इस दन्त मंजन का प्रयोग शुरू कर दिया है। हमारे टूथपेस्ट खरीदने के पैसे बच रहे हैं।