(#050 )
मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। वहाँ मुझे दन्त मंजन बनाने की विधि सिखाई गयी। मैंने गोबर की भस्म और जड़ीबूटी से इसे घर पर बनाया और उसका उपयोग किया। इसके कारण मेरे दाँत से रक्त गिरने की समस्या बंद हो गयी है और मुँह की दुर्गन्ध भी चली गयी है। मेरे पुरे परिवार ने इस दन्त मंजन का प्रयोग शुरू कर दिया है। हमारे टूथपेस्ट खरीदने के पैसे बच रहे हैं।