(#051)
बाजार में मिलने वाली सब्जियों की खेती में प्रयोग होने वाले रासायनिक खाद के नुकसान को समझने के बाद मैंने मेरे बगीचे में बैंगन,भिंडी,कुम्हड़ा,कलमी शाक, मिर्च अदि कई तरह की सब्जियां उगाई हैं। गोबर-गोमूत्र की खाद के प्रयोग से मैंने इनका उत्पादन किया। इसके अलावा मैंने सहजन, पपीता और निम्बू का पेड़ भी लगाया है। मुझे अब बाजार से सब्जियाँ नहीं खरीदनी पड़ती और मेरे परिवार को स्वास्थ्यवर्धक सब्जियां मिलती है और पैसे की बचत भी हो रही है।