(#052)
मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। वहाँ मुझे गोबर-गोमूत्र की उपयोगिता का प्रशिक्षण दिया गया। मैंने अपने जूट की खेती में मैंने इस विधि का प्रयोग किया। बिना खर्च के मेरी खेती बहुत अच्छी हुई है। मेरे पास के किसान मित्र ने रासायनिक खाद का प्रयोग किया हैं उसके मुकाबले मेरी फसल काफी बढ़िया हुई है।