गोबर-गोमूत्र आधारित कृषि पद्धति से की गयी खेती में रासायनिक की तुलना में फसल की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी

  • 15 July 2022
  • आनंद मंडल
  • ग्राम- पुलिनटोला, क्षेत्र- दक्षिण चंडीपुर, खंड-माणिकचक, जिला- मालदा,
  • गौ आधारित कृषि

(#052)

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। वहाँ मुझे गोबर-गोमूत्र की उपयोगिता का प्रशिक्षण दिया गया। मैंने अपने जूट की खेती में मैंने इस विधि का प्रयोग किया। बिना खर्च के मेरी खेती बहुत अच्छी हुई है। मेरे पास के किसान मित्र ने रासायनिक खाद का प्रयोग किया हैं उसके मुकाबले मेरी फसल काफी बढ़िया हुई है।