(#058)
मुझे 4-5 दिन से लघुशंका में जलन की शिकायत हो रही थी। स्थानीय गाँव के डॉक्टर से दवाइयाँ ली पर आराम नहीं मिला। फिर मैंने अस्पताल जाकर खून की जाँच भी करवाई पर उसमें भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं मिली। उसके बाद मैंने लगातार गोमूत्र का सेवन प्रारम्भ किया और मेरे जलन की समस्या पूरी तरह ठीक हो गयी।