गोमूत्र - फसलरक्षक के उपयोग से जहरीले कीट-नाशक से मुक्ति और रु एक हजार की बचत

  • 28 August 2022
  • कामिनी नईया
  • ग्राम -उत्तर कङ्कणदिघी,,खंड-रायदिघी, जिला -दक्षिण 24 परगना
  • गौ आधारित कृषि

(#059) 

मुझे करीब 1000 रुपये की रासायनिक कीटनाशक खरीदनी पड़ती थी। इस बार मैंने गोबर और गोमूत्र से कीट-नियंत्रक का निर्माण किया और उसका प्रयोग अपने खेत में किया। फसल में बिलकुल भी कीड़े नहीं लगे और मेरे 1000 रुपये बच गए।