(#060)
मुझे 5 -6 महीने से साँस लेने में समस्या होती थी। मेरा मोटापा बढ़ गया था इसके कारण मैं अपने खेत में केवल एक ड्रम छिड़काव करते ही हांफने लगता था। मैं पिछले डेढ़ महीने से गोमूत्र का लगातार सेवन कर रहा हूँ। मेरा मोटापा कम हुआ है और अब मैं करीब 10 ड्रम तक कीटनाशक का छिड़काव बिना किसी परेशानी के कर लेता हूँ