नियमित गोमूत्र सेवन से मोटापा और आलस्य से मुक्ति और कार्यक्षमता में वृद्धि

  • 29 August 2022
  • आनंद मंडल
  • ग्राम- पुलिनटोला, क्षेत्र- दक्षिण चंडीपुर, खंड-माणिकचक, जिला- मालदा,
  • गो आधारित मानव चिकित्सा

(#060)

 मुझे 5 -6  महीने से साँस लेने में समस्या होती थी। मेरा मोटापा बढ़ गया था इसके कारण मैं अपने खेत में केवल एक ड्रम छिड़काव करते ही हांफने लगता था। मैं पिछले डेढ़ महीने से गोमूत्र का लगातार सेवन कर रहा हूँ। मेरा मोटापा कम हुआ है और अब मैं करीब 10 ड्रम तक कीटनाशक का छिड़काव बिना किसी परेशानी के कर लेता हूँ