गोमय भस्म द्वारा निर्मित दन्त मंजन के उपयोग से मसूड़ों से रक्त गिरना और दांत- दर्द की समस्या समाप्त हुई, मंजन खरीदने के पैसे भी बचे

  • 30 August 2022
  • सिउली नईया
  • ग्राम -कङ्कणदिघी, खंड -रायदिघी, जिला -दक्षिण 24 परगना
  • गौ उत्पाद और कुटीर उद्योग

(#061)

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। वहाँ मुझे दन्त मंजन बनाने की विधि सिखाई गई। मेरे मसूड़ों से रक्त गिरना और हर वक्त दाँतों में दर्द की समस्या थी। मैंने गोबर की भस्म और कई तरह के औषधीय सामग्री मिला कर दन्त मंजन बनाया। उसके उपयोग से मेरे दाँतों से रक्त गिरना और दर्द की समस्या समाप्त हो गयी। मेरे मंजन खरीदने के महीने के 150 रुपये बच गए। मैंने इस मंजन को मेरे पड़ोस के 6 परिवारों को भी दिया है। उनको भी बड़ा लाभ हुआ है।