देशी चिकित्सा पद्धति से 2 घंटे में गोमाता का बुखार ठीक हुआ

  • 01 September 2022
  • शुभजीत मंडल
  • ग्राम -बाछड़ा,खंड -शक्तिपुर, जिला -मुर्शिदाबाद
  • गौ चिकित्सा और गोपालन

(#063)

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। वहाँ मुझे पारम्परिक पद्धति से गाँव में ही उपलब्ध पेड़ पौधों बीज जड़ या प्राकृतिक सामग्रियों के उपयोग से गाय का सठिक इलाज हो इस विषय को सिखाया गया। मेरी गाय को बुखार आया था मैंने स्पेशल टॉनिक जिसमें अदरक, गुड़, हल्दी, जीरा, करेले का पत्ता मिला कर बनाया। आश्चर्यजनक रूप से 2 घंटे में ही बुखार ठीक हो गया।