गोबर-गोमूत्र आधारित सब्जी उत्पादन से स्वास्थ्य का लाभ हुआ और महीने के 1500 से अधिक रुपये बचे

  • 03 September 2022
  • विनय कृष्ण साहा
  • ग्राम -गोसानी ,खंड -दिनहाटा, जिला -कूच बिहार
  • गौ आधारित कृषि

 (#066)

मैंने गोसेवा से प्रशिक्षण लिया था। वहाँ मुझे गोबर और गोमूत्र के उपयोग और लाभ की जानकारी मिली। मैंने अपने घर में सब्जियों का बागान बनाया इसमें कई तरह की सब्जियां जैसे टमाटर मिर्च बैगन इत्यादि लगाए। अब मुझे घर में ही बिना ज्यादा खर्च के पौष्टिक सब्जियां मिल जा रही हैं और मेरे महीने के 1500 से 2000 रुपये तक बच रहे हैं।