(#067)
सस्ती और देशी पद्धति से भी गाय का इलाज संभव है इस विषय का मुझे ज्ञान नहीं था। गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण वर्ग में मुझे यह सिखाया गया। मेरी गाय को हीट की समस्या हो गयी थी। मैंने गुड़ के साथ जायफल के पाउडर को मिला कर लगातार 4 दिन गाय को खिलाया। बिना खर्च किये मेरी गाय की हीट वाली समस्या पूरी तरह समाप्त हो गयी। मुझे हमारी देशी पर पूर्ण विश्वास हो गया है।