गोबर-गोमूत्र आधारित खेती से किसान की लागत कम हुई और विक्रय मूल्य अधिक मिला

  • 07 September 2022
  • प्रकाश मंडल
  • ग्राम- गोड़ापाड़ा,पंचायत- करजग्राम,जिला- पूर्व बर्दमान
  • गौ आधारित कृषि

(#070) 

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया है। मैं पहले खेती में रासायनिक खाद का प्रयोग करता था। प्रशिक्षण में मुझे गोबर और गोमूत्र आधारित जैविक खेती के बारे में सिखाया गया। मैंने अपनी जमीन के 3 कट्ठा में परवल, 5 कट्ठा में तोरु(झींगा) और 8 कट्ठा खीरा गोबर गोमूत्र आधारित खेती की। मेरी लागत का कहरच बहुत कम हुआ और फसल भी पहले जितनी ही हुई। मेरी फसल की गुणवत्ता के कारण मुझे अधिक मूल्य भी मिला है। इस कारण मेरे गाँव के बाकी किसान भी इस पद्धति को सीखने का आग्रह कर रहे हैं।