(#071 )
मेरे दाँतों में बहुत दर्द की समस्या थी। मैं कोई भी कड़ी चीज चबा नहीं पाती थी। दाँत से रक्त भी गिरता था। मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लेने के बाद दन्त मंजन बनाया और उसका 1 माह उपयोग करने के बाद से मेरे दाँत का दर्द ठीक हो गया है और अब मुझे चबाने में भी आराम मिल रहा है।