बिना खर्च के गोबर-गोमूत्र आधारित खेती में 4 कुन्तल धान हुआ

  • 05 December 2022
  • भास्कर घोष
  • ग्राम -सिंगार,खंड -नवग्राम, जिला -मुर्शिदाबाद
  • गौ आधारित कृषि

(#081)

मैंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया था। मेरे घर में 5 गोवंश है। मैंने अपनी जमीन के 12 कट्ठा में लालसना और पाथरकुचि धान की खेती की थी। मेरा एक रु. भी खर्च नहीं हुआ और ४ कुन्तल का उत्पादन हुआ। मुझे करीब 1500 से 2000 तक की बचत हुई। अगली बार मैं अपने 1.5 बीघे जमीन पर जैविक धान की खेती करूँगा।