गोग्राम प्रशिक्षण से प्रेरित किसान ने गो-पालन प्रारम्भ किया।

  • 29 December 2022
  • सुशील मंडल
  • ग्राम-दक्षिणनंदी टोला,खंड -मानिकचक,जिला -मालदा
  • गौ चिकित्सा और गोपालन

(#084)

गो आधारित ग्राम विकास का प्रशिक्षण लेने के पश्चात मुझे गोबर और गोमूत्र की उपयोगिता के बारे में बहुत सी जानकारी मिली। मैंने दूसरे से गोमूत्र लेकर सेवन प्रारम्भ किया। नाक और नाभि में नियमित घी का प्रयोग प्रारम्भ किया। मुझे शरीर में स्फूर्ति और आराम मिला। उससे प्रेरित होकर मैंने गौ पालन प्रारम्भ किया है।