(#085)
गो आधारित ग्राम विकास का प्रशिक्षण लेने के पश्चात मुझे गोबर और गोमूत्र की उपयोगिता के बारे में बहुत सी जानकारी मिली। मैंने अपनी जमीन के 10 कट्ठा में गोबर-गोमूत्र आधारित कृषि पद्धति से पत्ता-गोभी की खेती की। रासायनिक खेती की तुलना में 8000 रु से अधिक का लाभ हुआ।