(#093)
मैंने संस्था से प्रशिक्षण लेने के बाद से गोबर-गोमूत्र आधारित जैविक कृषि करना प्रारम्भ कर दिया। उसमें मुझे अच्छा लाभ हुआ। मेरी जमीन की मिटटी की गुणवत्ता बढ़ गयी। मैंने अपने पेड़ों में भी गोबर-गोमूत्र की खाद का प्रयोग किया। मुझे बहुत अच्छा फल मिला। इस वर्ष पेड़ में अच्छे फल लगे हैं।
आप भी हमारे इस कार्य में सहभागी हो सकते हैं। संपर्क सूत्र : 8100330044