गोबर-गोमूत्र आधारित खाद से पपीते और सब्जी में हुआ 6000/-रु का अतिरिक्त लाभ।

  • 12 May 2023
  • उत्तम पुरोकायत
  • ग्राम -शंकरभेरी, खंड-मथुरापुर, जिला - दक्षिण 24 परगना
  • गौ आधारित कृषि

विवरण : मेरे पास छोटा सा जमीन है जिसपे मैं पपीते और सब्जी की खेती करता हूँ। पहले कुछ लाभ नहीं होता था। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण वर्ग में 5 दिनों का प्रशिक्षण लिया जिसमे मैंने गोबर-गोमूत्र आधारित खाद बनाना सीखा,अमृतजल बनाना सीखा और अपने पेड़ो पर इसका छिड़काव किया जिससे मुझे बहुत ही अच्छा परिणाम मिला। मेरे पपीते बहुत ही अच्छे और बड़े आकार के हुए। इससे मुझे 6000/- रु का अतिरिक्त लाभ हुआ। सब्जी में भी बढ़िया लाभ हुआ।