गोबर-गोमूत्र आधारित खाद से पाट की खेती में हुआ अतिरिक्त लाभ।

  • 28 June 2023
  • सुमन कल्याण मंडल
  • ग्राम -डांगापाड़ा, खंड-डांगापाड़ा, जिला -मुर्शिदाबाद
  • गौ आधारित कृषि

विवरण : मैं अपने डेढ़ बीघा जमीन पर पाट की खेती करता हूँ जिसमें मैं पूरा पूरा जैविक खाद का प्रयोग करता हूँ। मेरे खेत के बगल में ही एक और व्यक्ति का खेत है वो भी उसमे पाट की खेती करते हैं जिसमें वो रासायन खाद का प्रयोग करते हैं। उनके लगाने के 4 दिन बाद मैंने अपने खेत में पाट लगाया और उनके पाट की अपेक्षा मेरे पाट 18 - 20 इंच बड़े हुए हैं।