विवरण : मैं अपनी 7 कट्ठे जमीन पर खीरे की खेती करता हूँ। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और जैविक खाद का प्रयोग किया जिससे मेरी खीरे की फसल तो अच्छी हुई ही साथ में मेरे रासायनिक खाद पर हो रहे 4000/- खर्च की भी बचत हो रही है । और बहुत ही अच्छे प्रकार के खीरे हो रहे हैं।