जैविक पद्धति द्वारा धान की खेती में किसान को हो रहा 8000/- तक का अतिरिक्त लाभ।

  • 15 July 2023
  • तपन राय
  • ग्राम -पेस्ठाझार, खंड- कूचबिहार 2 , जिला - कूचबिहार
  • गौ आधारित कृषि

विवरण : मैं अपने 3 बीघा जमीन पर धान की खेती करता हूँ जिसमे मैं पूरा पूरा जैविक खाद का प्रयोग करता हूँ। जिसमे बायोगैस की स्लरी, कम्पोस्ट,और गो कृपा अमृतम का प्रयोग करता हूँ जिससे मेरी फसल बहुत ही अच्छी हो रही है इसका मुझे अतिरिक्त लाभ हो रहा है। और रासायनिक खाद पर हो रहे खर्च 7000-8000/- की भी बचत हो रही है।