विवरण : मेरे चेहरे पर बहुत ही तरह के दाग और काले-काले धब्बे हो गए थे। मैंने बहुत महंगे-महंगे क्रीम का प्रयोग किया अपने चेहरे पर लेकिन किसी का कोई लाभ नहीं हुआ। फिर मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और उसमे तैयार किया गया गौ आधारित फेस पैक का प्रयोग किया और मात्र 1 सप्ताह में मेरे चेहरे से सारे दाग -धब्बे गायब हो गए। अब मैं हमेशा उसका प्रयोग करती हु जिससे मेरे चेहरे पर बहुत निखार आ गया है मैं बहुत खुश हूँ।