विवरण : मैं अपनी 7 कट्ठा जमीन पर धान की खेती करता हूँ जिसमे जैविक खाद का प्रयोग करता हूँ। जिसमे गो कृपा अमृतं एवं अमृत जल का प्रयोग किया है। मेरी फसल पास में हो रहे रासायनिक खाद की अपेक्षा बहुत ही अच्छे हुए हैं। इससे मुझे रासायनिक खाद पर हो रहे 1000-1200 /- की बचत भी हो रही है।