गोबर-गोमूत्र द्वारा सब्जी की खेती से किसान को हो रहा लाभ।

  • 08 August 2023
  • हीरालाल मुर्मू
  • ग्राम -मणिपुर, खंड- काशीपुर, जिला - पुरुलिआ
  • गौ आधारित कृषि

विवरण : मैं अपने घर पर सब्जी की खेती करता हूँ। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया जिसमें मैंने किट नियंत्रण और अमृतजल बनाना सीखा और उसका प्रयोग अपनी सब्जी की खेती पर किया। जिसके फलस्वरूप मेरे सब्जी की फसल बहुत ही अच्छी हुई है और इसमें कीड़े भी नहीं लगते है।