विवरण : मेरी गौ माता को पॉक्स हो गया था। मैंने बहुत चिकित्सा करवाया बहुत तरह की दवाइयां भी प्रयोग किया। लेकिन कोई भी लाभ नहीं हुआ। मैंने गोग्राम प्रशिक्षण लिया और उसमें सिखाया गया उपचार मैंने गोमाता का किया। हल्दी और एलोवेरा से तैयार की गयी औषधि से गोमाता का उपचार किया। और मेरी गोमाता एकदम ठीक हो गयी। इस उपचार में कोई खर्च भी नहीं हुआ।