विवरण : इनके दांत में बहुत समस्या थी सब समय दांतो में दर्द, मसूढ़ों में दर्द रहता था। इन्होने चिकित्सक को भी दिखाया महंगी - महंगी दवाइयां भी खाये लेकिन ठीक नहीं हुआ फिर इन्होने गोमय दंतमंजन का प्रयोग किया जिससे सभी समस्या दूर हो गयी और अब ये पूरा परिवार गोमय दंतमंजन ही प्रयोग करते है।