विवरण : प्रतिमा महतो 17 वर्ष की थी और लंबे समय से शरीर पर एक्जिमा से पीड़ित थी। वह गोसेवा परिवार के प्रशिक्षण वर्ग में आई और गोमूत्र के सेवन किया और गोमूत्र लगाने से वो निःशुल्क ठीक हो गई। प्रतिमा के पिता जी ने गोसेवा परिवार को बधाई दी। उनका पूरा परिवार बहुत खुश है।