ग्राम -भण्डारिआ, खंड- खड़गपुर-2, जिला -पश्चिम मेदनीपुर
गो आधारित मानव चिकित्सा
विवरण : इन्हे बहुत दिनों से गैस और अम्ल की समस्या थी उन्होंने गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लिया और गोमूत्र को एक स्टील के बर्तन में अच्छे से उबाल लिए फिर कपडे से अच्छे तरह से छानकर इसका सेवन किया। अब ये पहले से बहुत स्वस्थ्य हैं।