विवरण :गुडसकरा गांव के किसान सीमंत मुर्मू जैविक तरीके से खीरे की खेती करके अधिक मुनाफा कमाते हैं। उन्होंने बताया की जैविक खेती के कारण पेड़ों की आयु अच्छी रहती है और पैदावार भी अच्छी होती है। अभी उन्होंने 1 बीघा जमीन पर खीरे के 500 पौधे लगाए है और साढ़े सात क्विंटल खीरा बेच दिये है।