गोबर-गोमूत्र द्वारा सब्जी की फसल बहुत ही अच्छी हुई।

  • 26 December 2024
  • दुलाल नंदी
  • ग्राम - बतबन्घा, खंड-नयाग्राम जिला - झाड़ग्राम
  • गौ आधारित कृषि

विवरण : हमारे किसान दुलाल नंदी ने अपने घर में सब्जी बागान लगाया है। उन्होंने करेला, बैंगन, मूली, धनिया पत्ता इत्यादि कई सब्जियां उगाई हैं। इसमें उन्होंने गोबर-गोमूत्र से निर्मित खाद का ही प्रयोग किया है। जिससे सब्जियों की फसल बहुत अच्छी हुई है और किसान परिवार खुश है।