डेढ़ बीघा में गो-आधारित खेती से रासायनिक की तुलना में 30000 रु अधिक लाभ हुआ।

  • 01 February 2023
  • यदुनाथ हालदार
  • ग्राम -टेंगराचर, खंड कुल्पी, जिला -गंगासागर
  • गौ आधारित कृषि

(#091)

गोसेवा परिवार से प्रशिक्षण लेने के पश्चात मुझे गोबर-गोमूत्र आधारित खेती के लाभों की जानकारी मिली। इस वर्ष मैंने डेढ़ बीघा खेत में टमाटर और सूर्यमुखी की खेती की है। रासायनिक खाद और कीटनाशक खरीदने के लिए मुझे 35000 रु तक खर्च करने पड़ते थे। अब गोबर-गोमूत्र की खाद और कीटनाशक मात्र 5000 रु में तैयार हो जाती है। मेरी फसल भी अच्छी हुई है और लाभ भी अच्छा हुआ है। जैविक खेती के कारन मेरे जमीन की गुणवत्ता बढ़ गयी है और मट्टी में नमी रहने लगी है। 

आप भी हमारे इस कार्य में सहभागी हो सकते हैं। संपर्क सूत्र : 8100330044