संस्था द्वारा लगवाए गए केले के पेड़ में बड़ी मात्रा में उत्तम गुणवत्ता के फल लगे और अबतक रु 16000 की अतिरिक्त आय हुई

  • 05 February 2023
  • देबनाथ हालदार
  • ग्राम -सोनाटिकाशी,ब्लॉक -कुलतुली,जिला -दक्षिण 24 परगना
  • गौ आधारित कृषि

(#092)

मुझे वर्ष 2021 में संस्था के सहयोग से केला, नारियल एवं अमरुद के 63 पेड़ मिले थे। मैंने जैविक खाद पानी से उनकी देखभाल की थी। मेरे सभी पेड़ के प्रत्येक डंठल में करीब 150 केले लगे थे। मेरे पिताजी ने रु 2.50 प्रति केले थोक में विक्रय किये हैं। अबतक 16000 से अधिक की बिक्री हो चुकी है, और अभी भी विक्रय का काम चल रहा है।

आप भी हमारे इस कार्य में सहभागी हो सकते हैं। संपर्क सूत्र : 8100330044