विवरण : मैं दूसरा कुछ फेस वॉश प्रयोग करती थी उससे कुछ टाइम के लिए चेहरे पर निखार आता था। फिर चला जाता था एक दिन सुब्रतो दा (गोग्राम प्रशिक्षक) ने गोमय फेस वॉश बनाना सिखाया और वो जैसे बताये वैसे ही प्रयोग किया। अब मेरे चेहरे से चमक भी नहीं जाती है और मेरे आँखों के निचे जो काले घेरे थे वो भी ख़त्म हो गए। अब मेरा चेहरा हमेशा खिला रहता है।